Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शादी के 20 दिन बाद दुल्हन ने खोला ये बड़ा राज सुनकर सदमे में आया पति


शादी के 20 दिन बाद दुल्हन ने खोला ये बड़ा राज सुनकर सदमे में आया पति

बाड़मेर. तेल, गैस और कोयला उत्खनन के कारण तेजी से बदल रहे बाड़मेर जिले में लुटेरी दुल्हनों और उनके दलालों ने अपना तगड़ा जाल बिछा रखा है. बाड़मेर जिले में एक बार फिर एक लुटेरी दुल्हन ने अपनी गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एक परिवार को निशाना बना लिया है।गुजरात निवासी लुटेरी दुल्हन 20 दिन तक अपने पति के साथ रहकर लाखों की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई है।फरार हुई दुल्हन पहले से शादीशुदा है और उसके एक बेटी भी है।कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। लेकिन अभी तक लुटेरी दुल्हन और दलालों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है पुलिस के मुताबिक भीमड़ा निवासी मेहाराम जाट की गत वर्ष 24 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद निवासी ममता के साथ शादी हुई थी। बाड़मेर जिले के कोसरिया निवासी दलाल जोगाराम ने शादी करवाने के लिए मेहाराम से 3 लाख रुपये लिये थे। उसने शादी तो करवा दी लेकिन ममता महज 20 दिन की दुल्हन की बन पाई। शादी के 20 बाद बाद मेहाराम मजदूरी पर गया हुआ था. जब वापिस घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी ममता घर पर नहीं है. ममता बोली मेरी तो पहले से शादी हो रखी है उसने ममता से बात की तो वह बोली ‘मेरी तो शादी पहले से हो रखी है और मेरी एक बच्ची भी है’। यह सुनकर मेहाराम के पैरों तले से जमीन खिसक गई. उसके बाद पीड़ित मेहाराम ने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिये. मेहाराम ने कोतवाली थाने में धोखाधड़ी करने वाली दुल्हन ममता, दलाल जोगाराम और अहमदाबाद निवासी 2 अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. 5 लाख रुपये और 50 तोला चांदी के गहने ले उड़ी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ