बिजली विभाग के जेई का बार बालाओं संग ठुमके लगाते विडियो वायरल देखें
प्रयागराज के सुलेमसराय में बिजली विभाग के जेई राज मंगल सिंह के स्थानांतरण के उपलक्ष्य में आयोजित एक पार्टी में बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करना जेई आरपी रजक को महंगा पड़ गया है। अश्लील डांस का वीडियो सामने आने के बाद विभाग ने जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया।
बमरौली में तैनात रहे अधिशासी अभियंता राज मंगल सिंह का पिछले दिनों स्थानांतरण कर दिया । उनके स्थानांतरण के उपलक्ष्य में 4 मई को एक पार्टी आयोजन किया गया इसमें कुछ बार बालाएं भी बुलाई गईं थी।शराब और शबाब के बीच अश्लील डांस शुरू हुआ। इसमें विद्युत उपकेंद्र कानपुर रोड चौफटका पर तैनात जेई आरपी रजक ने बार बालाओं के साथ खूब ठुमके लगाए।
उनके अश्लील डांस का वीडियो किसी ने शूट कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो सामने आने के बाद इसकी विभागीय जांच कराई गई। जांच में आरपी रजक के डांस को अमर्यादित व अश्लील माना गया। इसके बाद उन्हें अधीक्षण अभियंता आरके सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन के बाद आरपी रजक को अवर अभियंता कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय निर्माण खंड द्वितीय कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ