Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Amroha Constable Suspended: कांस्टेबल व महिला को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा दोनों में था अफेयर

Amroha Constable Suspended: Amroha news; अमरोहा में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले सिपाही एसपी ने निलंबित कर दिया है। ये कार्रवाई सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट के बाद की गई है। साथ ही सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई। यह मामला शहर के एक मोहल्ले का है।

शहर की एक पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही पास ही मोहल्ले में एक मकान में किराये पर रहता था।इसी के बराबर में रहने वाली विवाहिता की अपने पति से अनबन रहती है। इसी को लेकर सिपाही आए दिन उसके पति को हड़काते हुए कार्रवाई की धमकी देता था।

सिपाही के सहानुभूति दिखाने पर महिला से उसका मेलजोल बढ़ गया। दोनों आए दिन कमरे में मिलने लगे। पति को उस पर शक होने लगा। मगर सबूत न होने पर वह शांत रहा। रात में विवाहिता का पति किसी काम से बाहर जाने को कहकर घर से निकल गया।

पति के जाने के बाद विवाहिता ने सिपाही को कमरे में बुला लिया। अचानक पति भी घर आ गया व उसने अपनी पत्नी को सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। पत्नी के साथ पिटाई करते हुए सिपाही को पकड़ लिया। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए।

किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे व सिपाही को बमुश्किल पति के चंगुल से आजाद कराया। सीओ सिटी ने बताया कि सिपाही  निलंबित कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ