Girl Student Found in Objectionable Condition: महानगर के एक प्रतिष्ठित इंटर कॉलेज से कक्षा नौ के तीन छात्रों व एक छात्रा को निकाल दिया गया। उन पर कक्षा में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने का आरोप है। कॉलेज ने अभिभावकों की मौजूदगी में चारों की टीसी काटकर थमा दी।
कॉलेज सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले कक्षा नौ के तीन छात्र व एक छात्रा आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे। तब चारों को समझाया गया व सुधर जाने की हिदायत दी गई। लेकिन उसके बाद भी उन्होंने अपने आचरण में सुधार नहीं किया। फिर से चारों एक साथ आपत्तिजनक स्थिति में बैठे मिले। इसके बाद उनके अभिभावकों को सूचना दी गई। तीन दिन से अभिभावक लगातार कॉलेज आ रहे थे। उक्त छात्रों का असर कॉलेज के अन्य छात्रों पर न पड़े, ऐसे में कॉलेज प्रधानाचार्य व प्रबंधन ने उक्त चारों को कॉलेज से बाहर करने का निर्णय लिया। अभिभावकों की मौजूदगी में उनकी टीसी काटकर थमा दी गई है।
प्रधानाचार्य का कहना है कि चारों का आचरण व व्यवहार ठीक नहीं था। वह गलत रास्ते पर चल रहे थे। जिसकी वजह से कॉलेज को उन्हें निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा। किसी को भी कॉलेज का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
0 टिप्पणियाँ