पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि महिलपापुर आनंद लोक होटल में देह व्यापार कराया जा रहा है। इस पर पुलिस उपायुक्त ने स्पेशल सेल प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम बनाई।
टीम के एक सदस्य को फर्जी ग्राहक बनाकर होटल में भेजा गया। यहां पर फर्जी ग्राहक की मुलाकात सुरेंद्र नाम के दलाल से हुई। सुरेंद्र ने उससे ढाई हजार रुपये लिए
इसी बीच पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। सुरेंद्र मूलरूप से राजस्थान के झुंझुनू स्थित हुकमा की ढाणी का रहने वाला बताता है पुलिस ने उससे ढाई हजार रुपये भी बरामद कर लिए।
पुलिस ने छापामारी के दौरान होटल से एक विदेशी सहित तीन युवतियों को छुड़ाया। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है।आरोपी सुरेंद्र ग्राहक से ढाई हजार रुपये लेकर युवतियों को 500 रुपये देता था।
0 टिप्पणियाँ