मैनपुरी के बेवर में बहन के बीमार होने की खबर मिलने के बाद देखभाल करने आई युवती को जीजा से प्यार हुआ। दोनों के बीच संबंध बन गए। युवती की बहन को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब युवती गर्भवती हुई तो घरवालों के सामने पूरी सच्चाई आई। युवती के इस कृत्य से घरवाले शर्मसार हो गए वहीं अब वो जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। मामला इस कदर बढ़ गया कि बात थाने तक जा पहुंची। अब पुलिस ने दोनों बहनों के न्यायालय मे बयान दर्ज कराए हैं ।
थाना क्षेत्र के एक गांव में निवासी युवती छह माह पूर्व अपनी बहन की ससुराल बीमार बहन की देखरेख करने के लिए आई। बहन की ससुराल में रहने के दौरान युवती को जीजा से प्रेम हो गया। दोनों के बीच संबंध भी बन गए। अब युवती ने जीजा के साथ ही रहने की जिद ठान ली व विरोध करने पर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए खुद को गर्भवती बताया है। उधर पत्नी को जब इस बारे में पता चला कि होश उड़ गए। पति की बेवफाई व बहन कि बेतुकी मांग के आगे बहन खुद को असहज महसूस कर रही है।
मामला अब थाने तक पहुंच गया पुलिस भी इस मामले में कुछ करने की स्थिति में नहीं है। दोनों महिलाओं को बयान के लिए बृहस्पतिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। आरोपी जीजा अभी पुलिस की हिरासत में है। वह भी पत्नी के साथ साली को भी साथ रखने की जिद पर अड़ा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि न्यायालय में बयान दर्ज कराए हैं। आदेश के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ